डी मिनौर ने फाइनल में रुड को 6-4, 6-4 से हराया. यह 2012 के बाद पहला अवसर है जबकि किसी खिलाड़ी ने यहां अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया. तीसरी वरीयता प्राप्त डी मिनौर का यह आठवां एटीपी खिताब है. यह भी पढ़ें: Sheffield Shield 2023–24: विक्टोरिया बनाम तस्मानिया मैच के दौरान विल पुकोवस्की के सिर पर बाउंसर गेंद द्वारा लगी गंभीर चोट, तुरंत हुए रिटायर्ड हर्ट
वह चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने मैक्सिको ओपन में अपने खिताब का बचाव किया. उनसे पहले डेविड फेरर ने 2010 से 2012 तक लगातार तीन खिताब जीते थे.
ऑस्ट्रेलिया का यह 25 वर्षीय खिलाड़ी मैक्सिको ओपन में लगातार 10 मैच जीत चुका है. उन्होंने इस जीत से एटीपी प्रतियोगिताओं के फाइनल में लगातार चार हार का क्रम भी तोड़ा.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)