परमबीर सिंह से जुड़े जबरन वसूली मामले में दाऊद इब्राहिम का सहयोगी तारिक परवीन गिरफ्तार

पुलिस ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के कथित सहयोगी तारिक परवीन को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी परम बीर सिंह भी आरोपी हैं.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Photo Credits PTI)

ठाणे, 18 सितंबर: पुलिस ने भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के कथित सहयोगी तारिक परवीन को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी परम बीर सिंह भी आरोपी हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि परवीन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. तारिक अब्दुल करीम मर्चेंट उर्फ ​​तारिक परवीन (55) एक अन्य मामले में पहले से ही जेल में बंद है और वह यहां ठाणे नगर थाने में दर्ज एक मामले में वांछित था.

यह भी पढ़ें- एनसीबी ने मादक पदार्थ मामले में दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को गिरफ्तार किया

इस प्राथमिकी में सिंह सहित 20 से अधिक लोगों के नाम हैं. सिंह मुंबई और ठाणे के पुलिस आयुक्त रहे थे. यह मामला बिल्डर केतन तन्ना की शिकायत पर दर्ज किया गया है.

तन्ना ने आरोप लगाया था कि जब सिंह ठाणे के पुलिस आयुक्त थे तो उन्होंने और अन्य अधिकारियों ने उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देकर जबरन वसूली की.

Share Now

\