India England Test Series: भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए डैन लॉरेंस इंग्लैंड टीम में, ब्रुक निजी कारणों से स्वदेश लौटे
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को घोषणा की कि हैरी ब्रुक भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह मध्यक्रम बल्लेबाज डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है.
लंदन, 21 जनवरी : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को घोषणा की कि हैरी ब्रुक भारत के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट श्रृंखला में नहीं खेलेंगे और उनकी जगह मध्यक्रम बल्लेबाज डैन लॉरेंस को शामिल किया गया है. ब्रुक निजी कारणों से तुरंत स्वदेश लौट जायेंगे. ईसीबी ने कहा कि गुरुवार से हैदराबाद में शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए ब्रुक की जगह सर्रे के 26 वर्षीय लॉरेंस सोमवार को टीम से जुड़ेंगे और भारत जायेंगे.
श्रृंखला से पहले अभ्यास शिविर के लिए ब्रुक टीम के साथ अबुधाबी पहुंचे थे.ईसीबी के बयान के अनुसार, ‘‘हैरी ब्रुक व्यक्तिगत कारणों से तुंरत स्वदेश लौटने को तैयार है. वह श्रृंखला के लिए भारत नहीं लौटेंगे.’’ इसमें कहा गया, ‘‘ब्रुक का परिवार इस दौरान निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. ईसीबी और परिवार मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे उनकी इस इच्छा का सम्मान करें और उनकी निजता में हस्तक्षेप करने से बचें.’’
ब्रुक ने अपना टेस्ट पदार्पण 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. इंग्लैंड के लिये उनका आखिरी मैच जुलाई 2023 में ओवल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ था. यॉर्कशर के इस 24 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 12 टेस्ट खेलकर चार शतक और सात अर्द्धशतक से 1181 रन बनाये हैं. लॉरेंस ने 11 मैच में चार अर्धशतक से 551 रन बनाये हैं.
लॉरेंस को चुनना हालांकि थोड़ा सा हैरान करने का वाला फैसला है क्योंकि उन्होंने अंतिम टेस्ट 2022 में खेला था जब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे.कई को कीटन जेनिंग्स के टीम में ब्रुक की जगह शामिल किये जाने की उम्मीद थी जिन्होंने हाल में अहमदाबाद में भारत ‘ए’ के खिलाफ चार दिवसीय औपचारिक टेस्ट में इंग्लैंड लायंस के लिए 154 और 64 रन की पारियां खेली थीं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)