जरुरी जानकारी | मार्च की तिमाही में डी-मार्ट का शुद्ध मुनाफा 52.6 प्रतिशत बढ़कर 413.9 करोड़ रुपये
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 52.56 प्रतिशत बढ़कर 41387 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी डी-मार्ट का परिचालन करती है।
नयी दिल्ली, आठ मई एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने शनिवार को बताया कि मार्च 2021 को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 52.56 प्रतिशत बढ़कर 41387 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी डी-मार्ट का परिचालन करती है।
कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 271.28 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दिखाया था।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि जनवरी-मार्च 2021 के में कंपनी की आय 18.47 प्रतिशत बढ़कर 7,411.68 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष इसी अवधि में आय 6,255.93 करोड़ रुपये थी।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का कुल खर्च 6,916.24 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के 5,957.53 करोड़ रुपये के खर्च से 16.09 प्रतिशत अधिक है।
समीक्षाधीन अवधि में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 434.95 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वित्तवर्ष की इसी तिमाही के 286.87 करोड़ रुपये के एकीकृत शुद्ध मुनाफे से 51.62 प्रतिशत अधिक है।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय 7,303.13 करोड़ रुपये थी, जो पहले के 6,193.53 करोड़ रुपये की तुलना में 17.92 प्रतिशत अधिक है।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक नेविले नोरोन्हा ने कहा कि वित्तवर्ष 2020-21, डी-मार्ट व्यवसाय के लिए एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा क्योंकि साल की शुरुआत कोविड-19 के उभरने के बाद एक सख्त लॉकडाउन के साथ शुरु हुआ।
कंपनी ने कहा है कि उसके यहां माल रुकने की समस्या बढ रही है और आमदनी पर ‘ गंभीर असर’ पड़ रहा है। कोविड19 की लहर से उसके स्टोरों का परिचालन बाधित हुआ है।
कंपनी के अनुसार उसके 80 प्रतिशत स्टोर दिन में काफी कम समय के लिए ही खुल पा रहे हैं। इनमें से बहुत से एक दो सप्ताह या प्रत्येक सप्ताहांत बंद करने पड़ रहे है। कंपनी ने कहा है कि ‘ स्टोर के इस तरह से बंद होने से उसकी आय पर गंभीर और प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)