Cyclone Michaung: चक्रवात ‘‘मिगजॉम’’ कमजोर हुआ, ओडिशा में मध्यम बारिश जारी
चक्रवाती तूफान ‘‘मिगजॉम’’ के कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के कारण ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में बुधवार को मध्यम बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि गजपति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है.
भुवनेश्वर, 6 दिसंबर : चक्रवाती तूफान ‘‘मिगजॉम’’ (Michaung) के कमजोर होकर कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने के कारण ओडिशा के दक्षिणी इलाकों में बुधवार को मध्यम बारिश हुई. अधिकारियों ने बताया कि गजपति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण जिले के सभी स्कूल बंद करने की घोषणा की है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवाती तूफान ‘‘मिगजॉम’’ कमजोर पड़ गया है. यह बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे खम्मम से लगभग 50 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, गन्नावरम (विजयवाड़ा) से 110 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम और जगदलपुर से 250 किमी दक्षिण पश्चिम में केंद्रित था. राष्ट्रीय मौसम एजेंसी ने कहा कि चक्रवात के उत्तर की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों के दौरान कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील हो कर और अधिक कमजोर पड़ने की संभावना है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने कहा कि ओडिशा के लिए अब चक्रवात को लेकर कोई खतरा नहीं है. हालांकि, चक्रवात के प्रभाव की वजह से गंजम, गजपति, कालाहांडी, कंधमाल और नबरंगपुर जिलों में व्यापक बारिश की संभावना है.
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में औसत वर्षा 6.5 मिमी दर्ज की गई, जबकि कोरापुट जिले के पोट्टांगी ब्लॉक में सबसे अधिक 106.0 मिमी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, गंजम, गजपति, नबरंगपुर, कालाहांडी, कंधमाल, कोरापुट, मलकानगिरी और रायगढ़ जिलों में बृहस्पतिवार को सुबह तक भारी बारिश जारी रहेगी. मौसम केंद्र ने बताया कि मलकानगिरी, कोरापुट और रायगढ़ जिले में भी मंगलवार रात मूसलाधार बारिश हुई. गजपति जिला प्रशासन ने भारी बारिश के कारण बुधवार को सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है. यह भी पढ़ें : Cyclone Michaung: बड़ी राहत! चक्रवात मिचौंग पड़ा कमजोर, पीएम मोदी ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में तबाही के दौरान जान गंवाने वाले परिवार के प्रति जताया दुख
एक अधिकारी ने बताया कि सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, उच्च विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र बुधवार को बंद रहेंगे. विशेष राहत आयुक्त सत्यब्रत साहू ने कहा कि ओडिशा के लिए अब चक्रवात का खतरा नहीं है, क्योंकि यह मंगलवार दोपहर को आंध्र प्रदेश में पहुंच गया है. साहू ने कहा, ‘‘जिला प्राधिकारियों को बारिश कम होने के बाद नुकसान की रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. रिपोर्ट की जांच के बाद मुआवजा प्रदान किया जाएगा.’’ हालांकि, आईएमडी के सूत्रों ने कहा कि राज्य में बुधवार शाम तक बारिश जारी रहेगी. आंध्र प्रदेश में दस्तक देने के बाद मंगलवार को चक्रवात धीरे-धीरे कमजोर हो गया है.