देश की खबरें | चक्रवात ‘मिगजॉम’: ओडिशा ने एहतियाती तौर पर बचाव दल तैनात किए

भुवनेश्वर, चार दिसंबर गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के मद्देनजर ओडिशा सरकार ने एहतियात के तौर पर राज्य के दक्षिणी जिलों में बचाव दल तैनात किए हैं।

तूफान के मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच, बापटला के करीब टकराने के आसार हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, तूफान 10 किमी प्रति घंटे की गति से समुद्र में बढ़ रहा है और नेल्लोर से लगभग 80 किमी दक्षिण-पूर्व, चेन्नई से 120 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व, बापटला से 210 किमी दक्षिण और मछलीपट्टनम से 250 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केंद्रित है।

आईएमडी ने कहा,‘‘तूफान के उत्तर की ओर बढ़ने तथा दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के करीब और पांच दिसंबर की सुबह 90 से 100 किमी प्रति घंटे की गति से एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम (एपी) के बीच से गुजरने की संभावना है।’’

आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि इसका ओडिशा पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वी राज्य में सोमवार रात को हल्की से मध्यम बारिश होगी और मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है।

ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) सत्यब्रत साहू ने कहा कि पांच दक्षिणी जिलों मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति और गंजम में भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर राज्य सरकार ने तत्काल बचाव कार्यों के लिए ओडीआरएएफ (ओडिशा आपदा त्वारित कार्रवाई बल) की पांच टीम और अग्निशमन सेवा की आठ टीम को तैनात किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)