MP: साइबर ठगों ने इंदौर के पुलिस आयुक्त के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी खाता बनाया
(Photo: Twitter)

इंदौर (मध्यप्रदेश), 9 मार्च : साइबर ठगों ने बड़ा दुस्साहस करते हुए सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के नाम से फर्जी खाता बना दिया. इसके खुलासे के बाद पुलिस ने फौरन यह खाता बंद करा दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें : मोदी सबसे बड़े कद के नेता, पूर्वोत्तर में राजनीतिक दलों को उनका समर्थन करना ही होगा: हिमंत

अपराध निरोधक शाखा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) निमिष अग्रवाल ने ‘‘पीटीआई-’’ को बताया, ‘‘हमें सूचना मिली थी कि इंदौर के पुलिस आयुक्त की तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए उनके नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी खाता चलाया जा रहा है. हमने इस खाते को तुरंत बंद करा दिया है और इसे बनाने वाले के बारे में इंस्टाग्राम से जानकारी मांगी है.’’