देश की खबरें | साइबर ठगों ने निजी कंपनी को 22 लाख रुपये की चपत लगाई

गुरुग्राम (हरियाणा), पांच फरवरी गुरुग्राम में साइबर ठगों ने एक निजी कंपनी को कथित तौर पर 22 लाख रुपये से अधिक की चपत लगा दिया।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि ठगों ने कंपनी का निदेशक बताकर कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी को जाली मेल भेजे और उनसे कई बैंक खातों में पैसे देने के लिए कहा।

पुलिस ने वित्तीय अधिकारी द्वारा दर्ज करायी शिकायत के हवाले से बताया कि सेक्टर-38 में स्थित प्रगति समूह के मुख्य वित्तीय अधिकारी पंकज सूद को कई मेल मिले थे, जिसमें ठगो ने खुद को निदेशक शुभेंद्र मित्तल बताते हुए उनसे कुछ खातों में भुगतान करने के लिए कहा था। इसके अनुसार सूद ने उन खातों में 22,40,000 रुपये भेज दिए।

उन्होंने बताया कि सूद को बाद में कंपनी के निदेशक से पता चला कि उन्होंने ऐसे कोई मेल नहीं भेजे थे।

पुलिस ने बताया कि भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत शहर के साइबर अपराध पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

साइबर अपराध पुलिस थाने के थाना प्रभारी अधिकारी इंस्पेक्टर बिजेंदर कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)