सौरव गांगुली को ICC अध्यक्ष के लिए समर्थन वाले ग्रीम स्मिथ के बयान से सीएसए ने किया किनारा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन करने वाले अपने क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ के बयान से अलग रूख अपनाते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को समर्थन देने से पहले ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जाएगा.

सौरव गांगुली को ICC अध्यक्ष के लिए समर्थन वाले ग्रीम स्मिथ के बयान से सीएसए ने किया किनारा
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली (Photo Credits : BCCI)

जोहानिसबर्ग, 22 मई:  क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने शुक्रवार को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन करने वाले अपने क्रिकेट निदेशक ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) के बयान से अलग रूख अपनाते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार को समर्थन देने से पहले ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जाएगा. सीएसए के क्रिकेट निदेशक और पूर्व कप्तान स्मिथ ने आईसीसी के शीर्ष पद के लिए गुरुवार को गांगुली का समर्थन किया था.

उन्होंने कहा था मौजूदा परिस्थितियों में गांगुली की तरह का व्यक्ति आईसीसी के नेतृत्व के लिए आदर्श होगा. इसके एक दिन बाद ही हालांकि सीएसए ने स्मिथ के बयान से अलग रूख अपनाया. सीएसए के अध्यक्ष क्रिस नेनजानी की ओर से जारी बयान में कहा गया, "किस उम्मीदवार का समर्थन करना है, यह तय करने से पहले हमें आईसीसी और अपने स्वयं के ‘प्रोटोकॉल’ का सम्मान करना चाहिए."

यह भी पढ़ें: डेविड गॉवर ने कहा- सौरव गांगुली के पास आईसीसी का नेतृत्व करने की राजनीतिक क्षमता है

उन्होंने कहा, "अभी तक कोई उम्मीदवार नामित नहीं किया गया है और उम्मीदवारी तय होने के बाद सीएसए बोर्ड अपने प्रोटोकॉल के मुताबिक निर्णय लेगा. इसके बाद बोर्ड अध्यक्ष को अपने मतदान का प्रयोग करने का अधिकार देगा." स्मिथ ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा था, "हमारे लिये सौरव गांगुली जैसे क्रिकेटर को आईसीसी के अध्यक्ष पद की भूमिका में देखना शानदार होगा."

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि यह खेल के लिये भी अच्छा होगा, यह आधुनिक खेल के लिये भी अच्छा होगा. वह इसे समझते हैं, वह उच्च स्तर तक क्रिकेट खेल चुके हैं, उनका सम्मान किया जाता है और उनकी नेतृत्व क्षमता इसके लिये अहम होगी."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)


संबंधित खबरें

PCB Suffers Loss in ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी होस्टिंग ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बनाया कंगाल, सिर्फ एक मैच की मेजबानी के लिए 800 करोड़ का नुकसान, झेलना पड़ा 85% का घाटा

Highest Run Chases Ever in ODIs: वनडे इतिहास में दक्षिण अफ्रीका ने किया है सबसे बड़ा सफल रन चेज़, जानिए ऐतिहासिक चेज़ में भारत का कैसा हैं रिकार्ड्स

AUS vs SA, WTC Final Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Most Runs & Wickets in Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी मचा रहे तांडव, यहां देखिए टूर्नामेंट में टॉप-5 परफ़ॉर्मर बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट

\