जरुरी जानकारी | कच्चेतेल कीमतों में वृद्धि से रुपया 75.58 रुपये प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. कच्चेतेल की बढ़ती कीमतों और बैंकों की डॉलर मांग के कारण शुक्रवार को अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.58 रुपये प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
मुंबई, पांच जून कच्चेतेल की बढ़ती कीमतों और बैंकों की डॉलर मांग के कारण शुक्रवार को अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.58 रुपये प्रति डॉलर पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजार की तेजी, विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने तथा कारोबारी गतिविधियों के पुन: शुरु होने से रुपये को समर्थन मिला लेकिन बैंकों की डॉलर खरीद करने और कच्चेतेल मूल्य में तेजी लौटने से रुपये की तेजी प्रभावित हुई।
तेल उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन, ओपेक और उसके सहयोगी देशों के बीच उत्पादन में कटौती का आगे और विस्तार करने को लेकर होने वाली वार्ता से पहले कच्चे तेल की कीमतें तीन माह के उच्च स्तर 41 डॉलर प्रति बैरल तक चढ़ गई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.38 पर मजबूत खुला। लेकिन बाद में इसका आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और कारोबार के अंत में यह एक पैसे की मामूली गिरावट दर्शाता 75.58 पर बंद हुआ।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बृहस्पतिवार को रुपया 75.57 पर बंद हुआ था।
साप्ताहिक आधार पर रुपये में चार पैसे की तेजी आई है। 29 मई को रुपया 75.62 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)