चेन्नई, 18 जून : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) शहीद हुए या वीरता पदक से सम्मानित अपने जवानों के बच्चों को कृत्रिम मेधा (एआई), कंप्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे तकनीकी संकायों में बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए मदद कर रहा है. इसके लिए उसने प्रमुख संस्थानों के साथ विशेष समझौता किया है. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: सीएम मोहन यादव ने की सरकारी स्कूलों के प्रवेश उत्सव की शुरुआत
अधिकारियों ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल ने अब तक 31 विश्वविद्यालयों के साथ ऐसे समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से 22 संस्थान तमिलनाडु के ही हैं.