क्राउली (नाबाद 97) अपने पहले टेस्ट शतक से केवल तीन रन पीछे हैं। उनके साथ जोस बटलर 24 रन पर खेल रहे हैं। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिये अभी तक 57 रन जोड़े हैं।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिये उतरे इंग्लैंड अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रोरी बर्न्स (छह) और डॉम सिब्ली (22) के विकेट पहले सत्र में गंवा दिये। कप्तान जो रूट (29) और ओली पोप (तीन) दूसरे सत्र में पवेलियन लौटे।
अपना आठवां टेस्ट मैच खेल रहे क्राउली ने अब तक दर्शनीय पारी खेली है। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन था जो उन्होंने पिछले महीने इसी मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। उन्होंने ढीली गेंदों का फायदा उठाकर अब तक 11 चौके लगाये हैं। उन्होंने लंच से ठीक पहले तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद चौके के लिये भेजकर 50 रन की संख्या पार की थी।
शाहीन ने इससे पहले पांचवें ओवर में बर्न्स को इस श्रृंखला में तीसरी बार पवेलियन भेजा। उनकी गेंद बायें हाथ के बल्लेबाज के बल्ले को चूमती हुई स्लिप में शान मसूद के पास पहुंची जिन्होंने जमीन से चिपकता हुआ कैच लिया।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Update: होटल के कमरे में सीमित खिलाड़ियों ने बालकनी से की बातचीत, पहले दिन हल्का अभ्यास.
सिब्ली ने अच्छी शुरुआत की और लेग स्पिनर यासिर शाह के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की कोशिश की लेकिन इसी प्रयास में वह पगबाधा आउट हो गये। बल्लेबाज ने डीआरएस का सहारा भी लिया लेकिन रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद मिडिल स्टंप पर लग रही थी।
रूट लंबी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन नसीम शाह की खुरदुरे स्थान पर पिच होने के बाद तेजी से बाहर जाती गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के दस्तानों में चली गयी। यासिर ने नये बल्लेबाज पोप को बोल्ड करके पाकिस्तान को जल्द ही चौथी सफलता भी दिलाकर स्कोर चार विकेट पर 127 रन कर दिया।
इंग्लैंड तीन मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे चल रहा है। उसने आलराउंडर सैम कुर्रेन की जगह तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अंतिम एकादश में रखा है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)