जरुरी जानकारी | ‘फसल’, आईएमडी ने मौसम के पूर्वानुमान मॉडल पर शोध के लिए हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, 24 मई कृषि स्टार्टअप कंपनी फसल ने मौसम के पूर्वानुमान मॉडल पर शोध के लिए सहयोग करने को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के साथ करार किया है। इस पहल का मकसद देश में खेती को जलवायु के अनुकूल बनाना है।

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस गठजोड़ का उद्देश्य किसानों के लिए दिन-प्रतिदिन के अल्पकालिक मौसम पूर्वानुमानों को आसान बनाना है।

बयान में कहा गया कि इन मौसम पूर्वानुमानों को प्रदान करने के लिए आईएमडी के कुल 23 रडार स्टेशनों और फसल के लगभग 600 सटीक कृषि उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।

फसल के संस्थापक शैलेंद्र तिवारी ने साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘यह गठजोड़ सटीक खेती को सस्ते दाम पर किसानों तक पहुंचाने और कृषि कार्यों में किसी तरह के ‘अनुमान’ को समाप्त करने में मदद करेगा।’’

इस गठजोड़ के तहत फसल और आईएमडी मौसम के पूर्वानुमान मॉडल के अनुमोदन और इसकी जानकारी किसानों तक पहुंचाने का काम करेंगे।

रिया रिया अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)