देश की खबरें | दिल्ली में अपराधी ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल किया

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक कथित अपराधी ने 23 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार नेहरू विहार निवासी साहिल के बाएं पैर में गोली लगी और उसे जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार साहिल ने शुरू में इस वारदात के लिये दो अन्य लोगों पर आरोप लगाया, लेकिन अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जब उससे पूछताछ की गई तो उसने पूरी वारदात के लिये फारूक नामक व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया।

पुलिस ने कहा कि फारूक इलाके का बदमाश है, जिसका मकसद दूसरे लोगों को अपराध में फंसाना है।

अधिकारी ने कहा कि बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे फारूक ने साहिल को गोली मारी और फिर खुद ही पुलिस को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)