कोलकाता, 29 अक्टूबर पश्चिम बंगाल के विपक्षी दल मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए रविवार को कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किया।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े कथित घोटाले में ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार किया है।
माकपा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और तख्ती लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे जोरासांको और कालीघाट में राशन की दुकानों के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी हुई।
मलिक(66) वर्तमान में राज्य के वन मंत्री है और उन्होंने वर्ष 2011-21 तक खाद्य एवं आपूर्ति मंत्रालय संभाला था। ईडी ने उन्हें करोड़ों रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में शुक्रवार तड़के गिरफ्तार किया था।
माकपा नेता ने कहा, ''टीएमसी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। इस सरकार के दौरान हुए कई घोटालों में से राशन घोटाला केवल एक उदाहरण है।''
माकपा ने मांग की है कि टीएमसी सरकार इस कथित घोटाले से प्रभावित हुए लोगों को राहत प्रदान करें। सरकार यह भी सुनिश्चित करें कि हर किसी की पहुंच सब्सिडी वाले अनाज तक हो।
नेता ने दावा किया,''पश्चिम बंगाल के लोग सरकार के भ्रष्टाचार से त्रस्त है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)