माकपा ने जम्मू कश्मीर में सेना की हिरासत में हुई तीन व्यक्तियों की मौत की निंदा की

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की कथित हिरासत में हुई तीन लोगों की मौत की रविवार को निंदा की।

Indian Army (Photo Credit : X)

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की कथित हिरासत में हुई तीन लोगों की मौत की रविवार को निंदा की. माकपा ने एक बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मारे गए लोगों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि घोषित की है; लेकिन यह पर्याप्त नहीं है. मामले की त्वरित जांच हो और इसके लिए जिम्मेदार व्यक्तियों को दंडित किया जाए.’’

पार्टी ने कहा, ‘‘लंबे समय से जम्मू कश्मीर के लोगों ने सजा से छूट की घटनाओं की पीड़ा सही है। इस मामले में जवाबदेही तय किये जाने तथा इंसाफ मिलने की उम्मीद करते हैं.’’ पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को जिस स्थान पर आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला किया था, उसी स्थान के नजदीक शुक्रवार को तीन लोग संदिग्ध परिस्थितयों में मृत पाये गये थे. अधिकारियों ने बताया कि ये तीनों उन आठ लोगों में शामिल थे जिन्हें सेना ने बृहस्पतिवार के हमले के सिलसिले में पूछताछ के लिए कथित रूप से हिरासत में लिया था.

बृहस्पतिवार को पुंछ जिले के सुरानकोटे थानाक्षेत्र में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार में आतंकवादियों ने घात लगाकर सेना के दो वाहनों पर हमला किया था जिसमें पांच सैनिक शहीद हो गये थे तथा दो अन्य घायल हो गये थे. अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को घटनास्थल के समीप बुफलियाज गांव के सफीर हुसैन (43), मोहम्मद शौकत (27) और शबीर अहमद (32) की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गयी थी लेकिन उनकी मौत की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है. जम्मू कश्मीर प्रशासन ने शनिवार को इन तीनों के परिवारों के लिए अनुग्रह राशि और उनके एक -एक रिश्तेदार के लिए नौकरी की घोषणा की थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\