COVID-19 Update: भारत में स्थानिक चरण में प्रवेश कर रहा है कोविड, 10-12 दिनों के बाद मामलों में कमी आने की संभावना

भारत में कोविड स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है, इसलिए मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं जिसके बाद इसमें कमी आएगी. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है.

COVID-19 | Photo: PTI

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल : भारत में कोविड स्थानिक चरण की ओर बढ़ रहा है, इसलिए मामले अगले 10-12 दिनों तक बढ़ते रह सकते हैं जिसके बाद इसमें कमी आएगी. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कम है और इसके कम ही बने रहने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि कोविड मामलों में मौजूदा वृद्धि एसबीबी.1.16 की वजह से हो रही है जो कि ओमीक्रोन का एक उपस्वरूप है. ओमीक्रोन व इसके उपस्वरूप अब भी प्रभावी स्वरूप बने हुए हैं, हालांकि अधिकांश स्वरूपों में बहुत कम या कोई महत्वपूर्ण संप्रेषणीयता, रोग की गंभीरता या प्रतिरक्षा बचाव नहीं है. यह भी पढ़ें : India COVID-19 Update: भारत में कोरोना के डराने वाले आकंड़े, बीते 24 घंटे में 7,830 नए केस

एक्सबीबी.1.16 की पूर्व मौजूदगी इस साल फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गयी. आधिकारिक सूत्रों ने कहा, हालांकि अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई सबूत नहीं मिला है.

Share Now

\