देश की खबरें | कोविड-19: ओडिशा में 18 जून के बाद सर्वाधिक 3,679 नए मामले पाए गए

भुवनेश्वर, आठ जनवरी ओडिशा में कोविड-19 के 3,679 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 18 जून के बाद संक्रमण के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। इसी के साथ ओडिशा में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10.66 लाख हो गई है।

स्वाथ्य विभाग ने शनिवार को बताया कि राज्य में दैनिक संक्रमण दर 5.15 प्रतिशत है, जबकि यह एक दिन पहले 3.92 प्रतिशत थी। नए संक्रमितों में 384 बच्चे हैं।

राज्य में पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 8,468 बनी हुई है। अभी तक अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित 53 अन्य कोविड मरीजों की मौत हो गई।

विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि संक्रमण के एक तिहाई दैनिक मामले खुर्दा जिले में सामने आए। खुर्दा में 1,223, सुंदरगढ़ में 582, संबलपुर में 372, कटक में 310, झारसुगुडा में 134 और पुरी में 100 मामले सामने आए।

राज्य में एक जनवरी को 298 नए मामले सामने आए थे और इसके बाद से राज्य में दैनिक मामलों में 12 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और बृहस्पतिवार से मात्र दो दिन में ये मामले दोगुने हो हुए। राज्य में बृहस्पतिवार को 1,897 मामले पाए गए थे।

बुलेटिन में बताया गया कि ओडिशा में इस समय 11,663 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि एक दिन पहले ये 8,237 थे। अभी तक 10.46 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इसमें बताया गया कि शुक्रवार से 71,432 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और राज्य में अभी तक 2.99 करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

इस बीच, पुरी के जिला प्रशासन ने यहां स्वर्गद्वार में बाहर से लाए गए शवों के दाह संस्कार पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुरी जिलाधिकारी समर्थ वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि यह आदेश 10 जनवरी से लागू होगा।

इससे पहले, श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर 10 जनवरी से 31 जनवरी तक बंद रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)