COVID-19: बिहार में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया

बिहार में शनिवार को तीन जिलों में कोविड-19 टीकाकरण का पूर्वाभ्यास किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

पटना, 3 जनवरी : बिहार (Bihar) में शनिवार को तीन जिलों में कोविड-19 टीकाकरण (covid-19 Vaccination) का पूर्वाभ्यास किया गया. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग के बयान के अनुसार पटना, जमुई और पश्चिम चंपारण जिलों में तीन-तीन केंद्रों पर 75 कर्मियों ने इस अभ्यास में हिस्सा लिया.

शीर्ष अधिकारियों ने राज्य की राजधानी पटना (Patna) में शास्त्री नगर और फुलवारी शरीफ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया जहां यह अभ्यास किया गया. यह भी पढ़ें : COVID-19 Vaccine: ‘जनहित के लिए’ भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मिली आपात उपयोग की मंजूरी

राज्य सरकार ने हाल ही में मंत्रिमंडल की एक बैठक में सभी लोगों को कोविड-19 टीका निशुल्क लगाने का निर्णय लिया था.

Share Now

\