भारत में COVID-19 ने तोड़े इस साल के सारे रिकार्ड, एक दिन में मिले 62 हजार से अधिक केस, 291 की गई जान
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई। इस वर्ष नए मामलों की यह संख्या एक दिन की सर्वाधिक है।
नई दिल्ली, 27 मार्च: भारत (India) में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई. इस वर्ष नए मामलों की यह संख्या एक दिन की सर्वाधिक है. शनिवार को अद्यतन किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में COVID-19 का कहर जारी, डिप्टी सीएम अजित पवार बोले- नियम नहीं माने तो लगेगा पूर्ण लॉकडाउन
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, लगातार 17वें दिन नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. देश में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,52,647 हो गई है, जो कुल मामलों का 3.80 प्रतिशत है, जबकि मरीजों के ठीक होने की दर घटकर 94.85 प्रतिशत रह गई है.
देश में 24 घंटे की अवधि में 62,258 नए मामले सामने आए, जो 16 अक्टूबर, 2020 के बाद एक दिन में सर्वाधिक हैं. संक्रमण से 291 और मरीजों की मौत होने से देश में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई. लगभग तीन महीनों में सबसे अधिक मौतें हुई हैं.
पिछले साल 16 अक्टूबर को 24 घंटे के अंतराल में 63,371 नए मामले आए थे. आंकड़ों में कहा गया है कि अब तक इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,12,95,023 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.35 फीसदी तक रह गई है. आईसीएमआर के अनुसार, 26 मार्च तक देशभर में 23,97,69,553 नमूनों की जांच की जा चुकी है, शुक्रवार को 11,64,915 नमूनों की जांच हुई है.
Tags
संबंधित खबरें
Constitution Day 2024 Messages: हैप्पी संविधान दिवस! इन हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, SMS, Greetings को भेजकर दें बधाई
बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ने की 9335 करोड़ की कमाई, Patanjali Foods Share पर दिखा असर
Constitution Day 2024 Greetings: संविधान दिवस पर ये हिंदी HD Images और Wallpapers भेजकर दें बधाई
Kolkata Fatafat Result Today 25 November: कोलकाता एफएफ फटाफट 25 नवंबर रिजल्ट जारी; देखें लेटेस्ट नतीजे
\