अम्फान राहत कार्य के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे NDRF के 49 जवान कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. संकट के इस दौर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 49 जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं.

कोरोना से जंग (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली:  देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. संकट के इस दौर में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 49 जवान कोरोना की चपेट में आ गए हैं. कुछ दिन पहले भी एनडीआरएफ के एक जवान की कोरोना संक्रमित होने की खबर आयी थी. इसे मिलाकर ओडिशा में अब तक कुल 50 जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

ये सभी जवान हाल ही में पश्चिम बंगाल से लौटे थे. एनडीआरएफ के ये सभी जवान उस दल का हिस्सा थे, जो पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद राहत कार्य के लिए गया था. गौरतलब है कि राहत कार्य के बाद ओडिशा के कटक में मुंडाली लौटे एनडीआरएफ के 177 जवानों को भी क्वारंटाइन किया गया था.

गौरतलब है कि 6 जून को चक्रवात अम्फान से हुई तबाही के बाद पश्चिम बंगाल में राहत एवं बचाव कार्य कर वापस ओडिशा लौटा एनडीआरएफ का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसके अलावा दमकल विभाग के 372 कर्मचारियों को भी क्‍वारंटाइन सेंटर भेजा गया था. इस एनडीआरएफ के जवान को कटक कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं दमकलकर्मियों को 14 दिन के क्‍वारंटाइन में रखा गया है.

Share Now

\