देश की खबरें | मुख्तार अंसारी के फातिहा में शामिल होने संबंधी अब्बास अंसारी की याचिका सूचीबद्ध करेगा न्यायालय

नयी दिल्ली, तीन मई उच्चतम न्यायालय जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की उस याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया जिसमें उन्होंने अपने दिवंगत पिता मुख्तार अंसारी के फातिहा (विशेष प्रार्थना) में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है।

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

विधायक की ओर से पेश वकील निजाम पाशा ने जब याचिका को सूचीबद्ध किए जाने का अनुरोध किया तो प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘मैंने मामले को सूचीबद्ध करने की पहले ही अनुमति दे दी है...हां, मुख्तार अंसारी के वह बेटे हैं।’’

इससे पहले, शीर्ष अदालत ने विधायक की उस याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था, जिसमें उन्होंने अपने पिता की मौत के बाद 10 अप्रैल को ‘फातिहा’ या विशेष प्रार्थना में शामिल होने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था।

मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रहे मुख्तार अंसारी को गाजीपुर में 30 मार्च को सुपुर्द-ए-खाक किया गया था।

मुख्तार अंसारी (63) 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में जेल में बंद था और उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)