देश की खबरें | अदालत ने तांत्रिक क्रिया के लिए बच्चे की हत्या करने के दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाई

जाजपुर, 31 मई ओडिशा में जाजपुर जिले की एक अदालत ने तांत्रिक क्रिया के लिए आठ वर्षीय बच्चे की हत्या करने के आरोपी को दोषी ठहराते हुए मंगलवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत ने दोषी दीपक बारिक पर 35,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया।

बारिक ने 26 फरवरी 2015 को राजेंद्रपुर गांव के निवासी अभिषेक नायक की हत्या कर दी थी। उस दिन कुआखिया प्रखंड के राजेंद्रपुर गांव में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था।

ग्रामीणों ने बारिक और नायक को लोगों को खाना खिलाने में सहायता करते देखा था लेकिन कुछ देर बाद दोनों लापता हो गए। नायक के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने शाम को उसकी तलाश शुरू की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। बारिक भी अपने घर से गायब था।

नायक का शव अगले दिन सुबह गांव के बाहरी हिस्से में स्थित मंदिर के पास वाले तालाब में तैरता मिला। बच्चे के गले में माला लिपटी हुई थी और उसके माथे पर सिंदूर लगा था।

शिकायत के बाद पुलिस ने बारिक के घर पर छापेमारी की, जहां से मानव हड्डियां और तांत्रिक क्रिया से जुड़ी किताबें बरामद की गईं।

अतिरिक्त लोक अभियोजक राजेंद्र नायक ने बताया कि अदालत ने मामले में 24 गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी ठहराया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)