देश की खबरें | अदालत ने राजद्रोह मामले में कांग्रेस के नेता नीरज भारती को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. यहां की एक अदालत ने लद्दाख में भारत-चीन सीमा गतिरोध के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘‘राष्ट्रविरोधी और आपत्तिजनक सामग्री’’ पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किये गये कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती को शनिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
शिमला, 27 जून यहां की एक अदालत ने लद्दाख में भारत-चीन सीमा गतिरोध के संबंध में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘‘राष्ट्रविरोधी और आपत्तिजनक सामग्री’’ पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किये गये कांग्रेस के पूर्व विधायक नीरज भारती को शनिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
भारती को राजद्रोह के आरोपों में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़े | Coronavirus: महाराष्ट्र में नहीं थम रहा COVID-19 का कहर, आज 5318 नए मामले आए सामने, 167 की मौत.
भारती को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) अदालत, शिमला, के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने उन्हें 30 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पूर्व विधायक भारती के खिलाफ 20 जून को अपराध शाखा पुलिस थाने, सीआईडी शिमला में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था।
हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रवक्ता खुशहाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया था कि भारती को पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया गया था।
उन्होंने बताया कि भारती से 24 जून से 26 जून तक तीन दिन के लिए मामले से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की गई थी।
वकील नरेंद्र गुलेरिया की शिकायत के आधार पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
राज्य पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को दी अपनी शिकायत में गुलेरिया ने आरोप लगाया है कि भारती द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किये गये संदेशों से नफरत फैलाने और सरकार का अनादर करने का प्रयास किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)