देश की खबरें | विधायक की जमानत अर्जी पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली की एक अदालत आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी।
नयी दिल्ली, चार जून दिल्ली की एक अदालत आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी।
अप्रैल में दक्षिणी दिल्ली के एक डॉक्टर की कथित आत्महत्या से जुड़े मामले में जरवाल को गिरफ्तार किया गया था।
विधायक ने अपने ससुर की मौत होने के कारण जमानत की गुहार लगायी है, जोकि कोविड-19 के संदिग्ध मरीज थे।
दक्षिण दिल्ली के दुर्गा विहार में रहने वाले 52 वर्षीय राजेंद्र सिंह ने गत 18 अप्रैल को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सिंह ने अपने सुसाइड नोट में जरवाल को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद याचिका पर फैसला शुक्रवार के लिए सुरक्षित रख लिया।
विधायक की ओर से पेश वकील ने कहा कि मृतक को पिछले दो दिन से सांस लेने में तकलीफ थी और वह एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती थे।
वकील मोहम्मद इरशाद ने जमानत याचिका में कहा, ''विधायक की पत्नी और उनका 11 महीने का बेटा भी कुछ दिन से उनके ससुर के साथ रह रहे थे। ऐसे में उन दोनों के भी कोविड-19 से पीड़ित होने की आशंका है।''
इसमें आगे कहा गया कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार ससुर के अंतिम संस्कार के समय दामाद का मौजूद रहना जरूरी है।
साथ ही कहा गया कि पत्नी और बच्चे की देखभाल के लिए भी जरवाल का उनके साथ होना जरूरी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)