देश की खबरें | विधायक की जमानत अर्जी पर अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा
जियो

नयी दिल्ली, चार जून दिल्ली की एक अदालत आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी।

अप्रैल में दक्षिणी दिल्ली के एक डॉक्टर की कथित आत्महत्या से जुड़े मामले में जरवाल को गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़े | देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को लिखा पत्र : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

विधायक ने अपने ससुर की मौत होने के कारण जमानत की गुहार लगायी है, जोकि कोविड-19 के संदिग्ध मरीज थे।

दक्षिण दिल्ली के दुर्गा विहार में रहने वाले 52 वर्षीय राजेंद्र सिंह ने गत 18 अप्रैल को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सिंह ने अपने सुसाइड नोट में जरवाल को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था।

यह भी पढ़े | तबलीगी जमात मामले में 2200 से अधिक विदेशी नागरिकों पर बड़ी कार्रवाई, भारत यात्रा पर 10 साल के लिए लगा बैन- रिपोर्ट.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव अग्रवाल ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद याचिका पर फैसला शुक्रवार के लिए सुरक्षित रख लिया।

विधायक की ओर से पेश वकील ने कहा कि मृतक को पिछले दो दिन से सांस लेने में तकलीफ थी और वह एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती थे।

वकील मोहम्मद इरशाद ने जमानत याचिका में कहा, ''विधायक की पत्नी और उनका 11 महीने का बेटा भी कुछ दिन से उनके ससुर के साथ रह रहे थे। ऐसे में उन दोनों के भी कोविड-19 से पीड़ित होने की आशंका है।''

इसमें आगे कहा गया कि हिंदू मान्यताओं के अनुसार ससुर के अंतिम संस्कार के समय दामाद का मौजूद रहना जरूरी है।

साथ ही कहा गया कि पत्नी और बच्चे की देखभाल के लिए भी जरवाल का उनके साथ होना जरूरी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)