विदेश की खबरें | अदालत ने श्रीलंका में मृत्युदंड पाए सांसद को संसद सत्र में शामिल होने की अनुमति दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. श्रीलंका की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद प्रेमलाल जयसेकरा को यहां की एक अदालत ने संसद सत्र में शामिल होने की सोमवार को अनुमति दे दी।
कोलंबो, सात सितम्बर श्रीलंका की सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद प्रेमलाल जयसेकरा को यहां की एक अदालत ने संसद सत्र में शामिल होने की सोमवार को अनुमति दे दी।
इस संबंध में यहां की एक अपीलीय अदालत ने जेलों के आयुक्त जनरल को निर्देश दिया कि वह मंगलवार से शुरू हो रहे संसद सत्र में श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) के सांसद प्रेमलाल के शामिल होने की व्यवस्था करें।
गत पांच अगस्त को संसदीय चुनावों से केवल कुछ दिन पहले 31 जुलाई को हत्या के एक मामले में जयसेकरा को दोषी ठहराया गया था। जयसेकरा ने दक्षिण पश्चिमी रत्नापुरा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था।
हत्या के मामले में जयसेकरा को मौत की सजा सुनाई गई थी।
जयसेकरा ने एक रिट याचिका दाखिल कर अदालत से संसद सत्र में शामिल होने की उन्हें अनुमति देने का अनुरोध किया था।
अपीलीय अदालत के न्यायाधीश नवाज ने फैसला सुनाते हुए कहा कि किसी भी अदालत ने ऐसा फैसला नहीं जारी किया है कि जिसमें जयसेकरा के संसद सदस्य के रूप में निर्वाचन को अवैध बताया गया हो।
रत्नापुरा उच्च न्यायालय ने एक राजनीतिक कार्यकर्ता की 2015 में हत्या के लिए जयसेकरा और दो अन्य को मौत की सजा सुनाई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)