दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण और मौत के मामलों में कमी आई: विश्व स्वास्थ्य संगठन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (Photo Credits: Wikimedia Commons)

डब्ल्यूएचओ ने महामारी के बारे में मंगलवार देर रात जारी अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में यह भी बताया कि बीते सप्ताह कोविड-19 से मौत के मामलों में 10 प्रतिशत की कमी आई है. संगठन ने कहा कि दुनियाभर में संक्रमण के एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं और लगभग 60 हजार लोगों की मौत हुई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिमी प्रशांत एकमात्र क्षेत्र है, जहां कोविड-19 मामलों में वृद्धि हुई है. इस क्षेत्र में पिछले सप्ताह की तुलना में एक तिहाई अधिक मामले सामने आए हैं. यह भी पढ़ें : COVID-19: दिल्लीवालों को बड़ी राहत, आज से सभी कोरोना पाबंदियां खत्म

पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में मौत के मामलों में 22 प्रतिशत और मध्यपूर्व में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि दूसरी जगहों पर इसमें कमी आई है.