झारखंड में COVID-19 संक्रमण के कारण 2 और लोगों की मौत, 457 संक्रमितों के नए मामले आए सामनें

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 85 हो गयी है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 457 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,349 हो गयी है.

कोरोना से जंग | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

रांची, 27 जुलाई: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 85 हो गयी है. इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 457 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,349 हो गयी है. इस बीच, रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) की कोरोना वायरस संबंधी जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित नहीं पाए गए हैं.

स्वास्थ्य विभाग की रविवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में दो और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 पहुंच गयी है. रिम्स की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार यादव की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है. रिम्स प्रशासन ने यादव की तीन दिनों बाद फिर से जांच कराने का फैसला किया है. उनके वार्ड के समीप तैनात तीन सेवादार संक्रमित पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में सामने आए COVID-19 के 49,931 नए केस, कुल संक्रमितों की संख्या 14,35,453 पहुंची; अब तक 32,771 की मौत

राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 457 नये मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,349 हो गयी है. राज्य के 8,349 संक्रमितों में से 3,704 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. इसके अलावा 4,560 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 85 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 5,339 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 457 नमूने संक्रमित पाये गये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\