देश की खबरें | कोरोना वायरस: झारखंड में दो और लोगों की मौत, 164 नये मामले आए सामने

रांची, सात जुलाई झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी और संक्रमण के 164 नये मामले सामने आये।

राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,018 हो गयी है।

यह भी पढ़े | कोरोना के पुणे में पिछले 24 घंटे में 1134 मरीज पाए गए, 29 की मौत: 7 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले 24 घंटे में दो लोगों की धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 22 हो गयी है।

इनके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 164 नये मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,018 हो गयी है।

यह भी पढ़े | ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- मध्य प्रदेश की जनता उपचुनाव में भ्रष्टाचारियों को सिखाएगी सबक.

अब तक राज्य में 3,018 संक्रमितों में से 2,142 प्रवासी मजदूर हैं, जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में अपने घरों को लौटे हैं।

राज्य के 2,104 लोगों अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 892 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 22 अन्य की मौत हो चुकी है।

इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)