कोरोना वायरस: टाटा ट्रस्ट की 150 करोड़ रुपये के पीपीई, मास्क, दस्ताने बांटने की तैयारी
ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि इस खेप में पीपीई, तरह तरह के मास्क तथा दस्ताने की करीब एक करोड़ इकाइयां हैं। इन्हें देश के उन हिस्सों में बांटा जायेगा, जहां इनकी सर्वाधिक जरूरत है। ट्रस्ट ने कहा कि इनका कुल मूल्य 150 करोड़ रुपये के करीब है।
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल टाटा ट्रस्ट ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से 150 करोड़ रुपये के व्यक्तिगत सुरक्षा परिधान (पीपीई), सर्जिकल/ एन95/केएन95 मास्क, और दस्ताने जैसे बहुत जरूरी समान जगह जगह से विमानों से मंगा रहा है। इन्हें देश भर में जगह जगह वितरित किया जायेगा।
ट्रस्ट ने एक बयान में कहा कि इस खेप में पीपीई, तरह तरह के मास्क तथा दस्ताने की करीब एक करोड़ इकाइयां हैं। इन्हें देश के उन हिस्सों में बांटा जायेगा, जहां इनकी सर्वाधिक जरूरत है। ट्रस्ट ने कहा कि इनका कुल मूल्य 150 करोड़ रुपये के करीब है।
टाटा ट्रस्ट और टाटा समूह ने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अभियान में 1,500 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
एम3एम समूह की समाजसेवी इकाई एम3एम फाउंडेशन ने एक अलग बयान में बताया कि उसने हरियाणा के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में एक करोड़ रुपये दिये हैं।
इसी तरह ओला ने भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 50 लाख रुपये देने की जानकारी दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)