गुवाहाटी, 11 मई असम में सोमवार को दो और लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 64 हो गई। यह बात स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कही।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गुवाहाटी में दो लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है। एक व्यक्ति मूलत: मोरीगांव का है, जबकि दूसरा गुवाहाटी का है।’’
उन्होंने कहा कि असम में कोविड-19 के अब 29 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 34 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
गुवाहाटी में सात मामले हैं जिसमें 16 वर्ष की एक लड़की भी शामिल है, जिसकी सात मई को मौत हो गई थी।
इससे पहले सरमा ने सोशल मीडिया पर चल रहे एक फर्जी स्क्रीनशॉट पर भी चिंता जताई थी।
मंत्री ने जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 50 बिस्तरों वाले आईसीयू का उद्घाटन भी किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)