देश की खबरें | छत्तीसगढ में 52 नए लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बुधवार रात में 52 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं 19 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

जियो

राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बुधवार रात में 52 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। वहीं 19 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अधिकारियों ने बताया कि देर रात 52 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें जिला जांजगीर से 20, महासमुन्द से 12, जशपुर से छह, बलौदाबाजार से चार, बालोद से तीन, दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर से दो-दो तथा रायगढ़ से एक मरीज शामिल हैं। इस प्रकार बुधवार तीन जून को कुल 86 मरीजों की पहचान की गई है। बुधवार शाम तक 34 मरीजों में करोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई थी।

यह भी पढ़े | मणिपुर में कोरोना वायरस के 13 नए मामले दर्ज, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 121: 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि बुधवार रात 19 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। इनमें मुंगेली जिले के 15, बेमेतरा जिले के दो, बालोद तथा बिलासपुर जिले के एक एक मरीज शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित मरीजों में ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं तथा यह देश के अलग अलग राज्यों से वापस लौटे हैं। मजदूरों को पृथक-वास केंद्र में रखा गया है ।

यह भी पढ़े | JAC Jharkhand Board 8th Result 2020 Declared: झारखंड बोर्ड ने 8वीं का रिजल्ट किया जारी, jac.jharkhand.gov.in पर ऐसे करें चेक .

उन्होंने बताया कि जिन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है उनमें जांजगीर चांपा जिले का एक चिकित्सक शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 680 हो गई है तथा इनमें से 189 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है । वहीं 489 मरीजों का इलाज चल रहा है । दो लोगों की इस वायरस के संक्रमण के कारण मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में 76446 लोगों के नमूनों की जांच की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\