देश की खबरें | देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 49 लाख के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 15 सितंबर भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,809 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई।

वहीं, संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 38,59,399 हो गई है, इसी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ दर 78.28 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े | Bollywood Drugs Controversy: बीजेपी सांसद रवि किशन का जया बच्चन पर पलटवार, कहा- मुझे उनके समर्थन की उम्मीद थी, हमें फिल्म इंडस्ट्री को बचाना होगा.

मंत्रालय द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,054 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 80,776 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | Congress MLA Govardhan Singh Dangi Passes Away: मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक गोवर्धन सिंह दांगी का निधन, लंबे समय से थे बीमार.

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है। यह कुल मामलों का 20.08 फीसदी है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

देश में कोविड-19 के मामलों ने सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार किया था, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंचे।

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय द्वारा दुनिया भर के देशों के कोविड-9 आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या के मामले में भारत पहले पायदान पर है। ब्राजील दूसरे और अमेरिका तीसरे नंबर पर है।

जेएचयू के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देशों में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है। वहीं, संक्रमण से मौतों की संख्या के लिहाज से दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है।

देश में पिछले 24 घंटे में 1,054 लोगों की मौत हुई, जिनमें से सबसे ज्यादा 363 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। कर्नाटक में 119, पंजाब में 68, उत्तर प्रदेश में 62, आंध्र प्रदेश में 60, पश्चिम बंगाल में 58, तमिलनाडु में 53, मध्य प्रदेश में 29, दिल्ली में 26, हरियाणा में 25, छत्तीसगढ़ में 18, गुजरात और जम्मू में 17-17, केरल और उत्तराखंड में 15-15 और राजस्थान और गोवा में 14-14 लोगों की मौत हुई।

वहीं असम में 13, ओडिशा में 11, तेलंगाना में 10, बिहार और पुडुचेरी में नौ-नौ, त्रिपुरा में सात, झारखंड में छह, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में पांच-पांच, सिक्किम में दो और अरुणाचल प्रदेश, अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, मेघालय और लद्दाख में एक-एक मरीज की मौत हुई।

देश में अब तक संक्रमण से 80,776 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में अब तक 29,894, तमिलनाडु में 8,434, कर्नाटक में 7,384, आंध्र प्रदेश में 4,972, दिल्ली में 4,770, उत्तर प्रदेश में 4,491, पश्चिम बंगाल में 4,003, गुजरात में 3,227, पंजाब में 2,424 और मध्य प्रदेश में 1,791 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण की वजह से मरने वाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, '' हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर से किया जा रहा है। ''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)