COVID-19 हॉपस्पॉट बना चेन्नई का आलीशान होटल आईटीसी ग्रैंड चोला, शेफ समेत 85 लोग हुए संक्रमित

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के ग्विंडी में स्थित ''आईटीसी ग्रैंड चोला'' होटल में बीते साल 15 दिसंबर से अब तक लगभग 85 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें होटल कर्मचारी भी शामिल हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब तक 609 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं, जिनमें से 85 लोग संक्रमित पाए गए हैं.

प्रतिकात्मक तस्वीर (File Image)

चेन्नई, दो जनवरी: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के ग्विंडी में स्थित ''आईटीसी ग्रैंड चोला'' होटल में बीते साल 15 दिसंबर से अब तक लगभग 85 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिनमें होटल कर्मचारी भी शामिल हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब तक 609 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं, जिनमें से 85 लोग संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा कि इसके बाद ग्रेटर चेन्नई निगम को होटल में ठहरे सभी मेहमानों की जांच करने का निर्देश दिया गया है. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 731 नए मामले, नौ लोगों की मौत

होटल ने एक विज्ञप्ति में कहा कि होटल में अधिकारियों द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. इसके अलावा अधितकम दूरी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये होटल की केवल 50 प्रतिशत क्षमता का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.

राधाकृष्णन ने बताया कि होटल में संक्रमण का पहला मामला 15 दिसंबर को सामने आया था जब एक शेफ के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. 31 दिसंबर 2020 को 16 जबकि एक जनवरी 2020 को 13 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए.

उन्होंने कहा, ''होटल और उसके आसपास स्थित कर्मचारियों के आवास से अब तक 609 लोगों के नमूने लिये जा चुके हैं. 85 लोग अब त क संक्रमित पाए जा चुके हैं. उनमें हल्के लक्षण दिखाई दिये हैं और इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\