झारखंड में 4 और लोगों की कोरोना वायरस महामारी के कारण हुई मौत, संक्रमण के 505 नए मामले दर्ज

झारखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 103 हो गई है और संक्रमण के 505 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,399 हो गयी है.

कोरोना वायरस का प्रकोप/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

रांची, 31 जुलाई: झारखंड में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से चार और व्यक्तियों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 103 हो गई है और संक्रमण के 505 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,399 हो गयी है.

स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में चार और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 103 तक पहुंच गयी है. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 505 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 10,399 हो गयी है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Vaccine Update: केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने कहा- ऑक्सफोर्ड के COVID-19 टीका के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण प्रोटोकॉल को किया जाए संशोधित

राज्य में 4,176 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 6,120 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 103 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 7,707 नमूनों की जांच हुई, जिनमें 505 नमूने संक्रमित पाये गये.

Share Now

\