देश की खबरें | कोरोना वायरस: झारखंड में आठ और लोगों की मौत, संक्रमण के 542 नए मामले आए सामने

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 832 हो गई, जबकि संक्रमण के 542 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 95,967 हो गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 17 अक्तूबर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से आठ और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 832 हो गई, जबकि संक्रमण के 542 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 95,967 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में आठ और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 832 तक पहुंच गयी है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में उछला धारा-370 का मुद्दा, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस और RJD साफ करे अपना रुख.

इसके अलावा, राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 542 नये मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 95,967 हो गयी है।

राज्य के 95,967 संक्रमितों में से 88,559 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 6,576 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है और 832 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | Andhra Pradesh Heavy Rains: आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही, सीएम जगन मोहन रेड्डी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिख मांगी 2,250 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद.

पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम में चार लोगों और बोकारो, धनबाद, गिरिडीह एवं गोड्डा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

राज्य में शनिवार को कुल 20,952 नमूनों की जांच की गयी, जिनमें से 542 नमूने संक्रमित पाये गये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\