देश की खबरें | कोरोना वायरस: अंडमान में संक्रमण के 16 नए मामले आए सामने, एक व्यक्ति की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 4,305 हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पोर्ट ब्लेयर, 30 अक्टूबर अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 4,305 हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59 हो गई।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: बिहार के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने विपक्ष पर किया तंज, कहा- आरजेडी के ‘जंगलराज’ की याद दिलाएगा बीजेपी का चुनाव प्रचार रथ.

उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 13 लोगों के संक्रमित होने के पता तब लगा, जब संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा था और तीन लोग बाहर से यात्रा करके लौटे थे।

अधिकारी ने बताया कि 15 और मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

यह भी पढ़े | Eid Milad-Un-Nabi 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने लोगों को दी मिलाद-उन-नबी की बधाई.

उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में इस समय 192 लोग उपचाराधीन हैं और 4,054 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अब तक 86,715 नमूनों की जांच की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\