पोर्ट ब्लेयर, 30 अक्टूबर अंडमान-निकोबार में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर शुक्रवार को 4,305 हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 59 हो गई।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 13 लोगों के संक्रमित होने के पता तब लगा, जब संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा था और तीन लोग बाहर से यात्रा करके लौटे थे।
अधिकारी ने बताया कि 15 और मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में इस समय 192 लोग उपचाराधीन हैं और 4,054 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने अब तक 86,715 नमूनों की जांच की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)