देश की खबरें | कोरोना वायरस: झारखंड में संक्रमण के 152 नए मामले आए सामने
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रांची, 29 दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 152 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,420 हो गयी है।

संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में एक और व्यक्ति की मौत हो गयी, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,020 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में संक्रमण के 152 नये मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,14,420 हो गयी है ।

राज्य में 1,11,818 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं और 1,582 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 1,020 अन्य मरीजों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में जिस व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है, वह खूंटी का रहने वाला था।

राज्य में सोमवार को कुल 15,440 नमूनों की जांच की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)