दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित समिति ने की आइसोलेशन बेड और अन्य शुल्कों की सिफारिश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा गठित एक उच्च-स्तरीय समिति ने दिल्ली के किसी भी अस्पताल में कोविड-19 पृथक-वास बेड का शुल्क 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तथा वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड का शुल्क 15,000 रुपये से 18,000 रुपये प्रतिदिन तय करने की सिफारिश की है. इनमें पीपीई की लागत शामिल है. मौजूदा दरें क्रमश: 24000-25000 रुपये, 34000-43000 रुपये और 44000-54000 रुपये हैं.

गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली, 19 जून: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) द्वारा गठित एक उच्च-स्तरीय समिति ने दिल्ली के किसी भी अस्पताल में कोविड-19 (Covid-19) पृथक-वास (Isolation) बेड का शुल्क 8,000 रुपये से 10,000 रुपये तथा वेंटिलेटर वाले आईसीयू बेड का शुल्क 15,000 रुपये से 18,000 रुपये प्रतिदिन तय करने की सिफारिश की है.

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल की अध्यक्षता में समिति का गठन रविवार को किया गया था. समिति का गठन निजी अस्पतालों में 60 प्रतिशत बेड कम दरों पर उपलब्ध कराने और कोरोना वायरस परीक्षण और इलाज की दर तय करने के लिए किया गया था.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश की घटना पर जताया दुख, कहा- विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना परेशान करने वाली, स्थिति पर नजर रख रहे हैं

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि समिति ने सभी अस्पतालों के लिए आइसोलेशन बेड, बिना आईसीयू वाले वेंटिलेटर और आईसीयू के साथ वेंटिलेटर का शुल्क क्रमश: 8000-10000 रुपये, 13000-15000 रुपये और 15000-18000 रुपये की सिफारिश की है. इनमें पीपीई की लागत शामिल है. मौजूदा दरें क्रमश: 24000-25000 रुपये, 34000-43000 रुपये और 44000-54000 रुपये हैं. इनमें निजी सुरक्षा उपकरण (पीपीई) लागत शामिल नहीं है.

Share Now

\