कोरोना : गुजरात में 56 नये मामले सामने आए, मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हुयी

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जमात

अहमदाबाद, 13 अप्रैल गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 56 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 572 हो गयी। वहीं दो और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि 56 नये मामलों में से 38 अहमदबाद में और छह वडोदरा में सामने आए हैं। इसके अलावा सूरत से पांच, भरूच से तीन, बनासकांठा से दो मामले सामने आए हैं।

अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है जो राज्य में सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि दो मृतकों में से एक अहमदाबाद का था जबकि दूसरी मौत वडोदरा में हुयी। अहमदाबाद में 75 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वह पहले से ही हृदय और अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। वडोदरा में 27 साल के एक युवक की मौत हो गयी। युवक पहले डेंगू से पीड़ित था।

रवि ने बताया कि ठीक हो जाने के बाद राज्य में अब तक 54 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\