देश की खबरें | ठेकेदार की गोली मारकर हत्या

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में ‘श्रमिक ठेकेदार’ अनिल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गाजीपुर (उप्र), 20 अक्टूबर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव में ‘श्रमिक ठेकेदार’ अनिल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस के अनुसार इस घटना में सिंह का राजकुमार सिंह और एक राहगीर हरिकेश राम को भी गोलियां लगी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

यह भी पढ़े | Kamal Nath ‘Item’ Row: इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी से राहुल गांधी खफा तो दूसरी तरफ पूर्व सीएम ने माफी मांगने से किया साफ इनकार, कहा- वह उनकी राय हो सकती है.

पुलिस ने बताया कि बोगना गांव के अनिल सिंह मुम्बई में श्रमिकों की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार के रूप में काम करते थे। वह इन दिनों अपने गांव आये हुये थे। वह सोमवार देर शाम घर के बाहर बैठकर चाय पी रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर आए हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की।

पुलिस ने बताया कि उनका भतीजा गोलियों की आवाज सुनकर घर से बाहर आया और उसे भी गोली लग गयी। इस दौरान उधर से गुजर रहे हरिकेश राम भी गोली लगने से घायल हो गये।

यह भी पढ़े | UP Assembly Bye-Poll 2020: यूपी उपचुनाव में सहानुभूति कार्ड का होगा लिटमस टेस्ट.

अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि दो नामजद व दो अज्ञात हत्यारों की तलाश जारी है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\