बरेली में कंटेनर-ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर; दो बच्‍चों समेत छह श्रद्धालुओं की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

बरेली (उत्तर प्रदेश), 28 अगस्त : जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कंटेनर (बड़े ट्रक) ने श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. दुर्घटना में दो बच्‍चों समेत छह लोगों की मौत हो गई जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गये, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शक्ति फार्म से श्रद्धालुओं का जत्था ट्रैक्टर-ट्रॉली से बरेली जिले के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में उत्तम नगर गुरुद्वारे दर्शन के लिए जा रहा था. उन्होंने बताया कि सिरसा चौकी के पास यू-टर्न लेते समय पुलभट्टा की तरफ से आ रहे कंटेनर ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए.

पुलिस ने बताया कि घायलों को तत्काल सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र किच्छा (उत्तराखंड) और बहेड़ी (बरेली) ले जाया गया. उन्होंने बताया कि चिकित्‍सकों ने किच्छा में एक घायल युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि बहेड़ी सीएचसी पर पांच लोगों के मरने की पुष्टि हुई है. बहेड़ी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र भड़ाना ने बताया कि हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे में बक्सर शक्ति फार्म निवासी भजन सिंह (36) को चिकित्सकों ने किच्छा में मृत घोषित कर दिया जबकि बहेड़ी सीएचसी पर एक किशोरी समेत तीन महिलाओं और दो मासूम बच्चों को मृत घोषित किया गया. उन्होंने बताया कि बहेड़ी सीएचसी पर मृत घोषित किए गए लोगों की पहचान सुमन कौर (15), गुरनामो कौर (30), आकाशदीप (आठ), राजा (छह) और जस्सी (35) के रूप में हुई. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. यह भी पढ़ें : भोपाल में शख्स ने खुद को करंट लगाकर की खुदकुशी

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर उत्तराखंड के सितारगंज से करीब 35 लोग बहेड़ी के उत्तम नगर गुरुद्वारा जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर- ट्राली में टक्कर मार दी. उन्‍होंने बताया कि घायलों में तीन की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बरेली रेफर कर दिया गया है. बाकी घायलों का उपचार बहेड़ी और किच्छा में चल रहा है.