देश की खबरें | राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में कांस्टेबल ने साथी पुलिसकर्मी को गोली मारी, फिर खुदकुशी का प्रयास किया

जयपुर, नौ दिसंबर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सोमवार शाम एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर एक महिला कांस्टेबल को गोली मार दी और बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है और उनका उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि घटना बेगूं थाने के पास हुई और महिला कांस्टेबल पूनम थाने के पास किराए के मकान में रहती है।

उन्होंने बताया कि कांस्टेबल सियाराम उसके घर पहुंचा और सर्विस रिवॉल्वर से गोली चला दी। उन्होंने बताया कि गोली महिला के सीने में लगी और इसके कुछ देर बाद उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें चित्तौड़गढ़ के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जोशी ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर बताई गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कारणों का पता लगाने के लिए मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)