जयपुर, 27 मई राजस्थान के उदयपुर शहर में यातायात पुलिस के कांस्टेबल ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कांस्टेबल ने कहा कि वह भीषण गर्मी में ड्यूटी करता है लेकिन ‘‘पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) उसे जानबूझकर निशाना बनाते हैं, गाली-गलौज करते हैं और सड़क के बीच में खड़े होने के लिए उसे मजबूर करते हैं।’’
कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उदयपुर पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।
वायरल वीडियो में कांस्टेबल आशुराम ने आरोप लगाया कि पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) नेत्रपाल सिंह उनके साथ गाली-गलौज और दुर्व्यवहार करते हैं।
उन्होंने पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक (यातायात) से उपाधीक्षक (यातायात) जैसे पदों की जिम्मेदारी पदोन्नत अधिकारियों के बजाय राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के अधिकारियों को देने का अनुरोध करते हुए कहा, ''अधिकारी का नैतिक स्तर काफी गिर गया है।''
उदयपुर के जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दे दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से करवाई जायेगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)