देश की खबरें | माध्यमिक कक्षाओं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को बंद करने पर विचार: खट्टर

चंडीगढ़, नौ अप्रैल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफे के बीच शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार माध्यमिक कक्षाओं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने पर विचार कर रही है।

हालांकि मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में संवाददाताओं से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि हालात नियंत्रण में हैं।

उन्होंने कहा कि एहतियात के तौर पर सरकार माध्यमिक कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद करने पर विचार कर रही है।

खट्टर ने कहा कि हर तरह की सख्ती लागू की जाएगी, लेकिन सामान्य जीवन चलते रहना चाहिए।

गेहूं खरीद के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रक्रिया सुगमता से चल रही है, हालांकि कुछ स्थानों पर आड़तिये हड़ताल पर चले गये हैं।

आढ़तिये किसानों को सीधा भुगतान करने के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं।

इस बीच यहां जारी राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)