देश की खबरें | अमेठी पीड़िता मामले में कांग्रेस की संलिप्तता पुलिस द्वारा गढ़ा गया झूठ: वीरेंद्र चौधरी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ, 20 जुलाई मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने गत शुक्रवार को दो महिलाओं द्वारा खुद को आग लगाए जाने की घटना में कांग्रेस ने पुलिस पर साजिश के तहत पार्टी और उसके एक प्रवक्ता का नाम घसीटने का आरोप लगाया है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि अमेठी से आई दो महिलाओं के लोकभवन के सामने आत्मदाह के प्रयास के मामले से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है। इस मामले में कांग्रेस की संलिप्तता का दावा पुलिस द्वारा गढ़ा गया झूठ है।

यह भी पढ़े | तेलंगानाः पुलिस ने एक ऐसे शख्स को किया गिरफ्तार जो रिकवर हुआ मरीज बनकर प्लाजमा दान करने के नाम करता था ठगी.

उन्होंने कहा कि घटना वाले दिन या उसके आसपास पीड़िता न तो कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल से मिली, न फोन पर बात की। प्रदेश की ध्वस्त हो चली कानून व्यवस्था का ठीकरा योगी सरकार कांग्रेस के ऊपर फोड़ कर प्रदेश की जनता को गुमराह करना चाहती है। पुलिस पीड़िता को धमका कर मनमाना बयान दिलवा रही है ताकि कांग्रेस को बदनाम किया जा सके।

कांग्रेस के नेता दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी लॉकडाउन में जनता की सेवा करने के बजाय लूडो और अंताक्षरी खेल रही थीं। अब उनके क्षेत्र में सत्ता संरक्षण में अपराध इतना बढ़ गया कि जनता आत्मदाह को मजबूर है। वे आखिर कहां गायब हैं।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक 1192 मौतें, 1924 नए मामले: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

सिंह ने कहा कि सरकार ने अमेठी जिले के जामो इलाके की रहने वाली सफिया और उसकी बेटी गुड़िया द्वारा खुद को आग लगाए जाने के मामले में अपनी गलती मानते हुए संबंधित थाने के दरोगा को निलंबित भी किया है मगर इसके बावजूद वह बेसिर पैर की साजिश रच रही है। सच्चाई तो यह है कि 9 मई को सफिया की पुत्री गुड़िया ने दबंगों पर मामला दर्ज कराया और 13 मई को पीड़ितों पर ही मामला दर्ज करा दिया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार का रवैया पूर्व की तरह इस मामले में भी हीलाहवाली का रहा और वह मुद्दों से भटकाने एवं विरोधी पार्टी को कुचलने का कुचक्र रचती रही है। सरकार डरकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करा रही है।

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को अमेठी के जामो क्षेत्र की रहने वाली महिला सफिया और उसकी बेटी गुड़िया ने नाली के विवाद में प्रशासन द्वारा कथित रूप से कार्रवाई न किए जाने के विरोध में राजधानी लखनऊ के व्यस्ततम इलाके में स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय लोक भवन के ठीक सामने खुद को आग लगा ली थी। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस और एआईएमआईएम के नेताओं की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए उनमें से कई को गिरफ्तार किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)