नयी दिल्ली, 24 दिसंबर कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार को दिल्ली में दाखिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर कोविड के बहाने राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि कोई भी इस यात्रा को नहीं रोक सकता।
हालांकि, पार्टी ने कहा कि अगर सरकार वैज्ञानिकों की राय के आधार पर कोई प्रोटोकॉल तय करती है तो उसका पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में यह यात्रा शनिवार सुबह बदरपुर बॉर्डर के रास्ते दिल्ली में दाखिल हुई। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी कुछ दूरी तक इस यात्रा में शामिल हुईं।
कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के अलावा बहुजन समाज पार्टी के सांसद श्याम सिंह यादव और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता टी सुमथि ने भी राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपनी मां सोनिया गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘जो मोहब्बत इनसे मिली है, वही देश से बांट रहा हूं।’’
यात्रा सुबह लगभग 10 बजे दक्षिणी दिल्ली में आश्रम चौक पहुंची जहां ‘जयराम आश्रम’ में राहुल गांधी और अन्य सभी ‘भारत यात्रियों’ ने कुछ देर विश्राम किया। राहुल गांधी ने यहां सियाराम दरबार के दर्शन किए। अपराह्न लगभग एक बजे यह यात्रा फिर से शुरू हुई जो लाल किले तक जाएगी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘‘यात्रा को 108 दिन हो गए हैं। आज के बाद से दो जनवरी तक विश्राम रहेगा ताकि कंटनेर की मरम्मत हो सके। इसके बाद तीन जनवरी को यात्रा फिर से आरंभ होगी।’’
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी शनिवार शाम ‘राष्ट्रीय स्मृति स्थल’ पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। वह महात्मा गांधी की समाधि ‘राजघाट’, पंडित जवाहरलाल नेहरू के स्मारक ‘शांति वन’, इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ और राजीव गांधी की समाधि ‘वीर भूमि’ और लाल बहादुर शास्त्री की समाधि ‘विजय घाट’ भी श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे।
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि भाजपा और सरकार कोविड के बहाने राजनीति कर रहे हैं और यात्रा में अवरोध पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी चीज इस यात्रा को नहीं रोक सकती...अगर विशेषज्ञों की राय के आधार पर सरकार कोई प्रोटोकॉल तय करती है तो हम उसे मानेंगे। वैसे कोविड को लेकर सबसे पहले इस सरकार को हमने आगाह किया था।’’
यात्रा के दिल्ली में प्रवेश करने के मौके पर राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर देश में डर और नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी के लोग मोहब्बत फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा, "इस यात्रा में अमीर, गरीब, किसान, मजदूर, हर धर्म और के लोग शामिल हैं। इस यात्रा में आपको नफरत नहीं दिखाई देगी। यहां सभी लोगों को मोहब्बत और इज्जत दी जाती है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)