Rajasthan Panchayat Election Results 2021: पंचायत समिति सदस्य चुनाव में कांग्रेस की अब तक की बड़ी जीत, BJP को 490 तो कांग्रेस को मिली 598 सीटें
कांग्रेस/बीजेपी चुनाव निशान ( फाइल फोटो )

 Rajasthan Panchayat Election Results 2021: राजस्थान (Rajasthan) के छह जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति (Panchayat committee) सदस्यों के लिए हुए मतदान (vote) की गणना शनिवार (Saturday) सुबह शुरू हुई जहां सत्तारूढ़ दल कांग्रेस (ruling party congress) ने पंचायत समिति सदस्यों की 1564 सीटों में 598 व विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) ने 490 सीटें जीती हैं.सम्बद्ध जिला मुख्यालयों पर मतगणना सुबह नौ बजे शुरू हुई और अभी जारी है. यह भी पढे: केंद्र 6 कार्बी आंगलोंग समूहों के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करेगा: अमित शाह

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने जोधपुर में जिला परिषद सदस्य की एक सीट भी जीती है.अपराह्न साढ़े तीन बजे तक 1389 सीटों के लिए परिणाम घोषित किए गए. इनके अनुसार, छह जिलों में 78 पंचायत समितियों में सदस्यों की 1564 सीटों पर कांग्रेस ने 598, भाजपा ने 490, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने 39, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 10 सीटें जीतीं. वहीं 250 सीटों पर निर्दलीय विजयी रहे.जिला परिषद सदस्यों की कुल 200 सीटों के लिए मतदान हुआ था जिनमें जोधपुर में कांग्रेस का एक प्रत्याशी जीता है.

राज्य के छह जिलों जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा और सिरोही के 200 जिला परिषद सदस्य, 1564 पंचायत समिति सदस्य, छह जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख एवं 78 प्रधान, उप प्रधानों के लिए तीन चरणों में मतदान हुए हैं. इनमें से एक जिला परिषद सदस्य और 26 पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुन लिए गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)